Dhvani Bhanushali Performance In WPL 2025: सोमवार को वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने अपने सीजन की शुरूआत जीत के साथ की. रॉयल चैलेंजर्स बैगंलोर ने गुजरात जॉयंट्स को हराया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को हराया. बहरहाल, दोनों टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले से पहले फैंस को बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर धवानी भानुशाली का परफॉमेंस देखने को मिलेगा.

वडोदड़ा के कोटांबी स्टेडियम में धवानी भानुशाली का दिखेगा जलवा

सोमवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर धवानी भानुशाली परफॉर्म करेंगी. धवानी भानुशाली वडोदड़ा के कोटांबी स्टेडियम में अपना जलवा बिखरेंगी. दरअसल, धवानी भानुशाली का परफॉमेंस दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले से पहले होगा. वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑफिशयल सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि सोमवार को धवानी भानुशाली वडोदड़ा के कोटांबी स्टेडियम में परफॉर्म करेंगी. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना ने ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरा था.

प्वॉइंट्स टेबल में स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप पर

बताते चलें कि इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स 2 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. दरअसल, इन दोनों टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बेहतर नेट रन रेट की बदौलत टॉप पर काबिज है. वहीं, यूपी वारियर्ज, मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉयंट्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया में कितना है दम? क्या 12 सालों का सूखा खत्म कर पाएगा भारत