Dhruv Jurel In Ranchi Test: भारत-इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने लाजवाब पारी खेली. उन्होंने 90 रन जड़ते हुए टीम इंडिया को खराब हालत से उबारा. टीम इंडिया एक समय 117 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद जुरेल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर अहम साझेदारियां की और भारतीय टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया.


रांची टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए. यहां जुरेल ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 149 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 90 रन बनाए. हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए. टॉम हार्टली ने उन्हें बोल्ड किया.


जुरेल की इस पारी के बाद क्रिकेट के जानकारों से लेकर क्रिकेट प्रेमियों तक हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. कोई उनकी इस पारी को सैल्यूट कर रहा है तो कोई उन्हें अगला धोनी कह रहा है.














































यह भी पढ़ें...


IPL 2024: दिल्ली का होम ग्राउंड वाइजैग, 10 शहर और 21 मैच...जानिए आईपीएल 2024 के शेड्यूल में क्या है खास; जानें सबकुछ