श्रीलंका क्रिकेट टीम मंगलवार से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज की शुरुआत करेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2025-27 की यह शुरुआत होगी. श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा इस क्षण का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे.

Continues below advertisement

श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा का मानना है कि अगर टीम ने पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में थोड़ा और बेहतर प्रदर्शन किया होता तो लॉर्ड्स में उसे फाइनल खेलने का अवसर मिल सकता था. श्रीलंका बीते चक्र के अपने चार में से तीन मैच जीतकर फाइनल खेल सकता था, लेकिन सभी मैचों में हार के बाद वह छठे स्थान पर चला गया था.

फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता. श्रीलंकाई कप्तान दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से प्रेरणा लेकर अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत कर रहे हैं. आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंकाई कप्तान कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते.

Continues below advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर डी सिल्वा ने कहा, "जैसा कि हम एक नया चक्र शुरू कर रहे हैं, हम जानते हैं कि हमें अपनी घरेलू श्रृंखला जीतनी है. हमें वे सभी अंक हासिल करने की जरूरत है. घरेलू श्रृंखला में जीत के साथ एक नया चक्र शुरू करने का यह एक शानदार अवसर है."

दिमुथ करुणारत्ने संन्यास ले चुके हैं और गॉल टेस्ट एंजेलो मैथ्यूज का आखिरी टेस्ट होगा. ऐसे में श्रीलंका के लिए अगले दो साल आसान नहीं रहने वाले. श्रीलंका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) में 12 टेस्ट खेलने हैं इसमें छह टेस्ट घर में और छह टेस्ट दूसरे देशों में खेलना है. श्रीलंकाई कप्तान का लक्ष्य अधिकांश टेस्ट में जीत दर्ज कर अगले फाइनल में जगह बनाना है.