IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. भारत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना चुका था. दूसरे दिन की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार अंदाज में की. इस बीच 275 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हुए, तभी भारत के युवा सितारे देवदत्त पडिक्कल अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद खेलने मैदान पर उतरे. पडिक्कल को पांचवें टेस्ट मैच में रजत पाटीदार की जगह उतारा गया था, जो लगातार मौकों को भुनाने में असफल रहे थे.


देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू मैच में खेली गजब की पारी


भारत पांचवें टेस्ट मैच में बहुत अच्छी स्थिति में पहुंच चुका था, इसलिए देवदत्त पडिक्क्ल के पास बहुत समय था कि वो डट कर खेलते हुए टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करें. पडिक्क्ल ने अपने डेब्यू मैच में 65 रन की शानदार पारी खेली और दिखाया कि मौकों को कैसे भुनाया जाता है. उन्होंने 65 रन बनाने के लिए 103 गेंद खेलीं, जिसमें उन्होंने 10 चौके और एक छक्का भी लगाया. पडिक्क्ल 93वें ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं.


शोएब बशीर गेंदबाजी कर रहे थे, जिनकी गेंद पडिक्कल को चकमा देते हुए स्टंप्स से जा टकराई. वो चाहे 100 तक ना पहुंच पाए हों, लेकिन पडिक्कल के डेब्यू को देखकर उनके अंदर एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की झलक दिखाई दे रही है. उन्होंने छक्का लगाते हुए अर्धशतक पूरा करते हुए भी दर्शकों का दिल जीता है. टेस्ट में चौथे नंबर पर विराट कोहली खेलते हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में पडिक्कल ने डेब्यू मैच में ही नया कारनामा कर दिखाया है.


देवदत्त पडिक्कल को रवि अश्विन से मिली थी कैप


देवदत्त पडिक्कल ने उसी टेस्ट मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया है, जिसमें रवि अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले अश्विन ने ही पडिक्कल को कैप देते हुए उन्हें अच्छा खेलने की शुभकामनाएं दी थीं. पडिक्कल इससे पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे थे, उसी का नतीजा है कि वो टेस्ट डेब्यू में भी अर्धशतक  लगा पाए हैं.


यह भी पढ़ें-


Shoaib Akhtar: बट्टा मारता था शोएब अख्तर, 'रावलपिंडी एक्स्प्रेस' पर क्यों लगा था एक महीने का बैन