गुरुग्राम में मुस्लिम युवक के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और मोदी सरकार में सांसद बने गौतम गंभीर बेहद गुस्सा हैं. पूर्वी दिल्ली से सांसद बने गौतम गंभीर ने कहा कि गुरुग्राम की घटना बेहद ही घटिया है. इसके साथ ही उन्होंने गुरुग्राम पुलिस से इस घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है.
गौतम गंभीर ने ट्वीट किया और कहा,"गुरुग्राम में मुस्लिम व्यक्ति को पारंपरिक टोपी हटाने और जय श्री राम का नारा लगाने के लिए कहा गया. यह बेहद ही घटिया है. गुरुग्राम ऑथिरिटी इस घटना पर सख्त कदम उठाए. हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं."
इतना ही नहीं गंभीर ने एक के बाद एक ट्वीट किए और कहा, ''धर्मनिरपेक्षता पर मेरे विचार माननीय पीएम नरेन्द्र मोदी के मंत्र से मिलते हैं, यानि सबका साथ, सबका विकास, सब का विश्वास. और मैं खुद को सिर्फ गुरुग्राम की घटना तक ही संकुचित नहीं रखूंगा. जाति/धर्म पर आधारित कोई भी उत्पीड़न निंदनीय है. सहिष्णुता और समावेशी विकास के विटार पर ही भारत आधारित है.''
क्या है गुरुग्राम का मामला
पुलिस में दी गई शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि सदर बाजार मार्ग पर चार अज्ञात लोगों ने उसे रोका और पारंपरिक टोपी पहनने पर आपत्ति जतायी. उसने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी और कहा कि इस इलाके में इस तरह की टोपी पहनने की इजाजत नहीं है. पीड़ित व्यक्ति ने एफआईआर में कहा,‘‘उन्होंने मेरी टोपी हटा दी और मुझे थप्पड़ मारे साथ ही उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने को भी कहा.’’