देवधर ट्रॉफी: खिताब जीतने के लिए इंडिया बी ने इंडिया सी को दी 284 रन की चुनौती
ABP News Bureau | 04 Nov 2019 01:30 PM (IST)
देवधर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला इंडिया बी और इंडिया सी के बीच झारखंड राज्य संघ के स्टेडियम में खेला जा रहा है.
देवधर ट्रॉफी: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में खेले जा रहे देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंडिया बी ने इंडिया सी के सामने 284 रन की चुनौती रखी है. शुरुआती झटकों से उभरने के बाद केदार जाधव (86), यशस्वी जायसवाल (54) के बाद अंत में कृष्णाप्पा गौतम की तेज तर्रार पारी के दम पर इंडिया-बी ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद इंडिया-बी को झटका जरूर लगा था लेकिन उनके बाद आए यशस्वी ने टीम को संभाला. पार्थिव (14) के रूप में इंडिया-बी ने 28 के कुल स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया. बाबा अपराजित (13) ने यशस्वी के साथ मिलकर स्कोर 73 रन किया और यहीं अपराजित पवेलियन लौट लिए. 79 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का मारने वाले यशस्वी भी 92 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. यहां से जाधव ने रन गति को बनाए रखा. विजय शंकर ने भी अंत में 33 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए. जाधव ने 84 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की सहायता से बेहतरीन पारी खेली लेकिन 276 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. यहां से गौतम ने 10 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 35 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर दिया. इंडिया-सी के लिए ईशान पोरेल ने पांच विकेट लिए. जलज सक्सेना और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.