IPL 2023: आईपीएल को क्रिकेट का एक ऐसा प्लेटफॉर्म माना जाता है, जो दुनियाभर के टैलेंटेंड खिलाड़ियों को अपना दम दिखाने का मौका देता है. आईपीएल 2008 से लेकर आईपीएल 2022 के बीच में इस मंच ने ऐसे बहुत सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो बाद में जाकर बड़े स्टार बने. आईपीएल 2023 में ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी यश धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने डेब्यू करने का मौका दिया है. आइए हम आपको इस युवा खिलाड़ी के बारे में बताते हैं.


दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी यश धुल मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी यश धुल को दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 के दौरान 20 लाख रुपये की बेस प्राइस देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. आईपीएल 2023 में दिल्ली ने अपने इस युवा खिलाड़ी को 50 लाख रुपये देकर रिटेन किया है.


डेब्यू में नहीं कर पाए बढ़िया बल्लेबाजी


यश धुल का नाम रौशन तब हुआ था, जब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. वर्ल्ड जीतने के तुरंत बाद ही यश धुल को दिल्ली की टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया था, और अब 11 अप्रैल 2023 को उनका डेब्यू हुआ, लेकिन वह अपने डेब्यू मैच में खास बल्लेबाजी कर नहीं पाए. अपने पहले आईपीएल मैच में दिल्ली के डेब्यूटांट खिलाड़ी यश धुल ने 4 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. अब देखना होगा कि दिल्ली की टीम इस युवा खिलाड़ी को अगले मैच में खेलने का मौका देती है या नहीं. 



यश ने अभी तक 8 टी-20 मैचों की 8 पारियों में 72.60 की औसत और 131.52 की स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार अर्धशतकीय पारी भी खेली है. आईपीएल में खेले जा रहे इस मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम ने पहले 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना चुकी थी.


यह भी पढ़ें:  पीयूष चावला ने मुंबई को दिलाई चौथी सफलता, पॉवेल महज 4 रन बनाकर हुए आउट