Delhi Capitals Team Emotional: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ गंवा दिया. यह फाइनल में दिल्ली की पहली नहीं बल्कि लगातार दूसरी हार रही. पहले सीज़न में भी दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब दूसरे सीज़न में आरसीबी ने उन्हें हराकर खिताब से दूर रखा. लगातार दूसरा फाइनल हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेहद इमोशनल दिखाई दी, जिसमें कप्तान मेग लैनिंग भी शामिल रहीं. 


बैंगलोर के खिलाफ खिताबी मुकाबला गंवाने के बाद दिल्ली की खिलाड़ियों की आंखें नम हो गई थीं. दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनकी आंखें नम दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग की आंखों से आंसू छलकते हुए दिख रहे हैं और वह मुंह पर रुमाल लगाए हुए हैं.


कप्तान लैनिंग के अलावा टीम की बाकी लगभग सभी खिलाड़ी भी भावुक नज़र आईं. इतना ही नहीं, दिल्ली कैपिटल्स का डगआउट भी हार के बाद गम में दिखा. वहीं दूसरी तरफ खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खिलाड़ी खुशी से फूले नहीं समा रही थीं.






ऐसे मुकाबला हारी दिल्ली


टॉस जीतकर बैटिंग के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शेफामी वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने बेहद ही शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. दिल्ली को पहला झटका 7.1 ओवर में 64 रन के स्कोर पर लगा था. यहां से लग रहा था कि दिल्ली 170-180 के करीब का स्कोर आराम से बना लेगी. लेकिन फिर टीम ऐसी लड़खड़ाई कि 18.3 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.3 ओवर में बड़ी ही आसानी से जीत अपने नाम कर ली. 


 


ये भी पढ़ें...


WPL 2024 Prize Money: चैंपियन बनी RCB पर हुई पैसों की बरसात, हार के बावजूद भी दिल्ली बनी करोड़पति