BCCI Apex Council Meeting Agenda: आज बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग होगी. इस मीटिंग में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा फैसला संभव है. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कमान मिल सकती है. वहीं, भारतीय टीम के हेड कोच पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. दरअसल, राहुल द्रविड़ वनडे और टेस्ट टीम के कोच बने रह सकते हैं. जबकि टी20 फॉर्मेट में किसी अन्य को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. साथ ही बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तानों पर विचार कर रही है.
बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल में के मुख्य मुद्दे-
1- राहुल द्रविड़ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में हेड कोच बने रहेंगे
2- टी20 फॉर्मेट के लिए अलग कोच
3- रोहित शर्मा से छीन सकती है टी20 टीम की कप्तानी
4- टी20 वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस पर रिव्यू
5- वर्तमान कोचों की समीक्षा
6- चयन समिति की रोटेशन पॉलिसी
7- सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट की पर अंतिम फैसला
बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल में और क्या-क्या होगा?
1- बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स: नए कॉन्ट्रैक्ट्स पर चर्चा, सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन तकरीबन तय.2- परिषद नई चयन समिति की नियुक्ति को भी मंजूरी देगी.3- बीसीसीआई अपने दो प्रमुख जर्सी प्रायोजकों BYJUs और MPL की स्थिति पर चर्चा करेगा.4- कंसल्टेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन की नियुक्ति भी एजेंडा लिस्ट में है.5- इन्फ्रास्ट्रक्चर सब-कमिटी का भी गठन किया जाएगा और पांच वेन्यू के अपग्रेड करने पर भी चर्चा होगी.6- इस बैठक में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के स्थलों पर चर्चा होगी.7- बीसीसीआई अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट पर भी फैसला लेगा.8- पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली नई क्रिकेट सलाहकार समिति भी बैठक के दौरान मौजूद रहेगी.
ये भी पढ़ें-