DC vs SRH Match Update: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेहद रोमांचक मैच चल रहा था, लेकिन बारिश की वजह से DC vs SRH मैच रुक गया है. अगर ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो दिल्ली कैपिटल्स को काफी बड़ा अंजाम भुगतना पड़ सकता है. वहीं हैदराबाद के लिए तो मैच के रद्द होने से ये आईपीएल सीजन ही फिनिश हो जाएगा.
DC vs SRH मैच रद्द होने से क्या होगा?
दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच रद्द होने से आईपीएल पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. हैदराबाद अब तक 10 मैच खेल चुकी है. दिल्ली के खिलाफ खेला जा रहा ये मैच हैदराबाद के लिए इस आईपीएल सीजन का 11वां मैच है. SRH 10 मैचों में अब तक केवल 3 ही मुकाबले जीती है और 7 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है, जिससे टीम के पास अभी केवल 6 अंक हैं. वहीं अगर ये मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा, जिससे SRH के 7 अंक हो जाएंगे. फिर अगर हैदराबाद बाकी बचे 3 मैच जीतती भी है तो इस टीम के 13 अंक ही हो पाएंगे, जिससे हैदराबाद के लिए ये आईपीएल सीजन समाप्त हो जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स भी अपना 11वां मैच खेल रही है. दिल्ली अब तक 10 मैच में से 6 मुकाबले जीती है और 4 हारी है, जिसके साथ ही DC के पास इस समय 12 अंक हैं. ये मैच रद्द होने से दिल्ली को भी 1 पॉइंट मिलेगा, जिससे DC के 13 अंक हो जाएंगे. इस मैच के बाद दिल्ली के 3 मैच बचे हैं, जिनमें से अक्षर पटेल की टीम को 2 मैच हर हाल में जीतने होंगे. ये 2 मुकाबले जीतने के बाद ही पॉइंट्स टेबल में DC 16 अंक के पार पहुंच पाएगी.
यह भी पढ़ें