IPL 2019: सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का ‘विवादित’ वीडियो वायरल, बीसीसीआई ने बताई हकीकत
ABP News Bureau | 31 Mar 2019 09:40 PM (IST)
IPL 2019: दरअसल पंत का जो वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है वो महज़ पांच सेकेंड का है. ऐसा लगता है कि इस वीडियो को किसी ने जानबूझकर सोशल मीडिया पर शेयर किया ताकि विवाद हो सके.
शनिवार रात दिल्ली और कोलकाता के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला. केकेआर ने दिल्ली कैपिल्स को 186 रनों का टारगेट दिया, लेकिन मुकाबला टाई हो गया और बाद में सुपर ओवर में जीत दिल्ली के खाते में गई. ये मुकाबला जहां एक तरफ सुपर ओवर की वजह से चर्चा में रहा तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो विकेट के पीछे खड़े होकर कुछ ऐसा बोलते दिखे जिससे विवाद हो गया. उनकी आवाज़ स्टंप माइक में कैद हो गई. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में पंत कहते हैं, “ये तो वैसे भी चौका है.” पंत ये बात तब कहते नज़र आए जब मुकाबला चौथे ओवर में था. विकेट पर केकेआर के बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा बल्लेबाज़ी कर रहे थे और नेपाल के गेंदबाज़ संदीप लमिछाने गेंदबाज़ी कर रहे थे. तभी संदीप की अगली गेंद पर उथप्पा ने चौका जड़ दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र वीडियो को ये कहते हुए शेयर करने लगे कि मैच फिक्स था. हालांकि अब बीसीसीआई ने इस पूरे मामले को खारिज करते हुए कहा है कि ये सब गलत है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, “पंत ने अपने इस वाक्य से पहले क्या कहा उसे किसी ने नहीं सुना. दरअसल वो कप्तान श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड पर फील्डर बढ़ाने की बात कह रहे थे ताकि चौका बचाया जा सके.” दरअसल पंत का जो वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है वो महज़ पांच सेकेंड का है. ऐसा लगता है कि इस वीडियो को किसी ने जानबूझकर सोशल मीडिया पर शेयर किया ताकि विवाद हो सके. हालांकि अब बीसीसीआई ने इस पूरे मामले को खारिज कर दिया है.