David Warner & Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले दिनों वाइफ अनुष्का शर्मा के बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट किया था. जिसके बाद इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को काफी ट्रोल किया गया. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर किया था. साथ ही उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में इमोजी के साथ 'मेरी दुनिया' लिखा था. विराट कोहली के इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर ने कमेंट किया. उन्होंने अपने कमेंट में लिखा कि 'लकी मैन मेट'.


'मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कैंडिस वार्नर जैसी वाइफ मिली है'


हालांकि, विराट कोहली के पोस्ट पर डेविड वार्नर के कमेंट करने पर यूजर्स ने काफी ट्रोल किया. वहीं, इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस सवालों का जवाब दिया. विराट कोहली के पोस्ट पर डेविड वार्नर ने कहा कि यह एक कहावत है जिसका हम ऑस्ट्रेलिया में उपयोग करते हैं.  कहूंगा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कैंडिस वार्नर जैसी वाइफ मिली है. गौरतलब है कि फिलहाल विराट कोहली एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपने दोनों मैच जीतकर सुपर-4 राउंड में पहुंच चुकी है.






डेविड वार्नर के कमेंट पर विराट कोहली ने दिया जवाब


वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डेविड वार्नर के कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि "मैं जानता हूं दोस्त". गौरतलब है कि विराट कोहली लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक तकरीबन 3 सला पहले बनाया था. हालांकि, एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली ने 50 रनों का आंकड़ा पार किया. अब भारतीय टीम एशिया कप 2022 के आगामी मैचों में विराट कोहली के बल्ले से बड़े स्कोर की उम्मीद कर रही होगी.


ये भी पढ़ें-


Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक दूसरे का नाम, पोस्ट वायरल


Asia Cup 2022: बांग्लादेश की हार पर मासूम का टूटा दिल, रोते हुए वीडियो हुआ वायरल