टेस्ट ओपनप डेविड वॉर्नर ने अपना 29वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा कर लिया है. ये कारनामा उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ किया. वॉर्नर ने इस दौरान 125 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें कुल 18 चौके शामिल थे.


डेविड वार्नर ने आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते शतक जमा फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. हाल ही में खत्म हई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ वार्नर का बल्ला खामोश था.

एबीसी डॉट नेट डॉय एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्नर ने 221 गेंदों पर 125 रन बनाए. उनकी इस पारी में 18 चौके शामिल रहे. राष्ट्रीय टेस्ट टीम में उनके साथी मार्नस लाबुशाने ने वार्नर को पवेलियन भेजा.

वार्नर ने पांच मैचों की एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 61 रन बनाए थे जो उनका उस सीरीज में सर्वोच्च स्कोर था. इसके अलावा वार्नर ने कुल सिर्फ 34 रन बनाए थे.

बता दें कि 32 साल के इस खिलाड़ी ने टेस्ट इतिहास में अपने नाम एक बेहद खराब रिकॉर्ड बनाया था जहां एक ही एशेज सीरीज में वो 8 बार 10 के नीचे रन पर आउट हुए थे. ये किसी ओपनर के जरिए 10 इनिंग्स में सबसे कम स्कोर था. एशेज 5 मैचों की सीरीज थी.