David Warner's Interesting Answers: डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करना बेहद पसंद है. वह अक्सर भारतीय ट्रेंडिग गीतों या डॉयलॉग्स पर अपनी रील शेयर करते रहते हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच तो वह इसीलिए काफी पापुलर भी हैं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को लाखों में लाइक्स मिलते हैं. उनका यह सोशल मीडिया प्रेम क्रिकेट पर कितना हावी है, यह जानने के लिए जब उनसे सवाल किया गया तो जवाब उम्मीदों के मुताबिक ही मिला.


क्रिकइंफो के साथ बातचीत में जब डेविड वॉर्नर से पूछा गया कि उन्हें 10 हजार टेस्ट रन बनाने या एक इंस्टा पोस्ट पर एक करोड़ लाइक्स में से किसी एक को चूज़ करना हो तो वह क्या करेंगे? इस पर वॉर्नर ने साफ तौर पर इंस्टा लाइक्स को प्राथमिकता दी. इस सवाल के साथ ही डेविड वॉर्नर से कुछ अन्य दिलचस्प सवाल भी पूछे गए. जानें वॉर्नर ने इन सवालों के क्या जवाब दिए...



  • सवाल: हिंदी सॉन्ग या तेलुगू सॉन्ग?
    जवाब: तेलुगू सॉन्ग

  • सवाल: ऋषभ पंत का एक हाथ से छक्का या सूर्यकुमार का स्कूप शॉट?
    जवाब: सूर्या का स्कूप शॉट

  • सवाल: मिचेल मार्श और रोवमैन पॉवेल की आर्म रेसलिंग में कौन जीतेगा?
    जवाब: रोवमैन पॉवेल

  • सवाल: पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर में से कौन डॉन्स अच्छा करता है?
    जवाब: मैं

  • सवाल: रिकी पोंटिंग बतौर बल्लेबाज या रिकी पोंटिंग बतौर कोच?
    जवाब: कोच

  • सवाल: स्विच हिट लगान में कौन बेहतर? मैक्सवेल या वॉर्नर
    जवाब: शायद मैं.

  • सवाल: टेस्ट में तिहरा शतक जड़ना या IPL में ऑरेंज कैप विजेता बनना?
    जवाब: 300 ज्यादा बेहतर है.

  • सवाल: भारत में शतक बनाना मुश्किल है या इंग्लैंड में?
    जवाब: भारत में.

  • सवाल: इंग्लैंड में ब्रॉड का सामना करना मुश्किल है या भारत में अश्विन के सामने बल्लेबाजी?
    जवाब: इंग्लैंड में ब्रॉड.

  • सवाल: क्या मुश्किल है इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना या भारत में?
    जवाब: भारत में.

  • सवाल: वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप?
    जवाब: वर्ल्ड कप.

  • सवाल: जडेजा का स्वार्ड डांस सेलेब्रेशन ज्यादा बेहतर है या वॉर्नर का लीप सेलेब्रेशन
    जवाब: भारत में जडेजा का स्वार्ड और ऑस्ट्रेलिया में मेरा लीप.

  • सवाल: क्या पसंद है डाइविंग कैच या डायरेक्ट हिट?
    जवाब: डायरेक्ट हिट.

  • सवाल: सिक्स हिटिंग में लिविंगस्टोन से प्रतियोगिता करना चाहेंगे या घूरने में विराट कोहली से?
    जवाब: विराट के साथ घूरने वाला कॉन्टेस्ट.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: टीम इंडिया ने चार साल बाद घरेलू मैदानों पर वनडे सीरीज गंवाई, क्या रहे अहम कारण?