Cricket Australia On David Warner Ban: आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर के कप्तानी करने पर लाइफ टाइम बैन लगा हुआ है, लेकिन इस खिलाड़ी के ऊपर लगा बैन जल्द हट सकता है. दरअसल, डेविड वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से लाइफ टाइम कप्तानी के खिलाफ अपील दायर करने की अनुमति जल्द मिल सकती है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि डेविड वार्नर के ऊपर लगा लाइफ टाइम बैन जल्द ही हट सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 में डेविड वार्नर के ऊपर यह लाइफ टाइम बैन लगाया था. इस वजह से वह फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं कर सकते हैं.


डेविड वार्नर को मिल सकती है राहत


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भले ही इस विवाद से आगे निकल गया हो, लेकिन डेविड वार्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बैन को हटाने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पर समीक्षा करने के बाद फैसला लेगा, लेकिन डेविड वार्नर को जल्द लाइफ टाइम कप्तानी के खिलाफ अपील दायर करने की अनुमति जल्द मिल सकती है. दरअसल, डेविड वार्नर के लिए अच्छी खबर है कि शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने बदलाव की अनुमति देने की दिशा में कुछ कदम उठाए.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगा नियमों में बदलाव


मिली जानकारी के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने अधिकारी जैकी पार्ट्रिज को नियमों में बदलाव का प्रस्ताव देने के लिए कहा है, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल डेविड वार्नर की मौजूदा स्थिति और वर्तमान आचार संहिता सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस बाबत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस बयान में कहा गया है कि यह पूरा मामला डेविड वार्नर पर निर्भर करेगा. दरअसल, डेविड वार्नर को यह दिखाना होगा कि जिस नियम में बदलाव किया गया है, उससे संबंधित अपराध के लिए उन्हें सजा मिल चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Watch: वार्म अप मैच में हार के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच मैदान पर चली लंबी बातचीत, वीडियो वायरल


AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं डेविड वॉर्नर