डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड पारी खेलते हुए 335 रन बनाए थे. इस पारी की बदौलत वो ऑस्ट्रेलिया के 7वें ऐसे बल्लेबाज बन गए थे जिन्होंने तीहरा शतक जड़ा था. वॉर्नर को हाल ही में लेजेंड्री बल्लेबाज और टेस्ट में 400 रन बनाने वाले ब्रायन लारा से मिलने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलियन ओपनर ने लारा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि, '' लेजेंड के साथ मुलाकात शानदार रही. एक दिन शायद मुझे दोबारा मौका मिलेगा 400 रनों के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए.''


वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में 335 रनों की पारी खेली. ये पारी वॉर्नर ने सिर्फ 418 गेंदों में खेली. इस पारी में 39 चौके शामिल थे. हालांकि इस दौरान वॉर्नर ने ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तो तोड़ा लेकिन वो मैथ्यू हेडन के 381 रनों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. इस दौरान फैंस ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को ट्रोल किया क्योंकि वॉर्नर जब 335 रन बनाकर खेल रहे थे तभी पेन ने टीम की पारी को घोषित कर दिया और वॉर्नर लारा के 400 रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए.



इसके बाद लारा ने कहा था कि मैं चाहता था कि वॉर्नर मेरा रिकॉर्ड तोड़े. रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. लारा ने आगे कहा कि अगर मुझे उनके साथ मिलने का मौका मिला तो मैं जरूर मिलूंगा.