David warner And Danish Pandey Double Century: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उन्होंने दोहरा शतक लगाया. वॉर्नर की यह डबल सेंचुरी आईपीएल ऑक्शन के बाद आई. वॉर्नर बीते सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की हिस्सा हैं. उधर मनीष पांडेय को भी इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. उन्होंने एक रणजी ट्रॉफी मैच में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. दोनों बल्लेबाजों के बीच शतक का फर्क वॉर्नर ने राष्ट्रीय टीम के लिए लगाया है जबकि मनीष ने रणजी ट्रॉफी मैच में शतकीय पारी खेली. खास बात यह दोनों खिलाड़ियों ने अपने सौवें मैच में शतकीय पारी खेली. 


208 रन बनाकर नॉट आउट


गोवा के खिलाफ मनीष पांडेय की बैटिंग आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान उन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 186 गेंद पर 208 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी डबल सेंचुरी इनिंग्स के दौरान उन्होंने 14 चौके और 11 छक्के उड़ाए. उनके अलावा कर्नाटक के बल्लेबाज रविकुमार समर्थ ने भी 238 गेंद पर 140 रन की पारी खेली. उन्होंने 14 चौके लगाए. कर्नाटक ने 7 विकेट पर 603 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर गोवा ने अपनी पहली इनिंग्स में 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे. 


3 साल बाद जड़ा शतक


उधर मेलबर्न में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेविन वॉर्नर ने भी दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 255 गेंद पर 200 रन की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर को लंबे समय से शतक का इंतजार था. उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में तीन साल बाद शतक लगाया. इससे पहले जनवरी 2020 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतक लगाया था. 


यह भी पढ़ें:


B'day Special: बर्थडे ब्वॉय ट्रेविस हेड की करिश्माई फील्डिंग, खाया जोंडो को रन आउट कर ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO


AUS vs SA: स्टार्क की उंगली से निकलता रहा खून, फिर भी करता रहा गेंदबाज़ी, दिखाया ऐसा जज़्बा