विलियम के इस जवाब के बाद वॉटसन ने पूछा कि उनके अलावा चेन्नई में दूसरा कौन सा खिलाड़ी है जो आपका फेवरेट है. इस सवाल पर उनके नन्हें से बेटे ने कहा कि धोनी. वॉटसन के बेटे ने ये भी कहा कि धोनी बहुत अच्छे हैं. आपको बता दें कि कल हुए मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य दिया था. बाद में वॉटसन की तूफानी पारी के बल पर चेन्नई की टीम ने इस लक्ष्य को 1 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था. CSK vs SRH: शेन वॉटसन के बेटे विलियम के फेवरेट खिलाड़ी हैं धोनी, कहा- वो बहुत अच्छे हैं
ABP News Bureau | 24 Apr 2019 08:58 PM (IST)
CSK vs SRH: कल हुए मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य दिया था. बाद में वॉटसन की तूफानी पारी के बल पर चेन्नई की टीम ने इस लक्ष्य को 1 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था.
कल रात इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 विकेटों से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन. उन्होंने 53 गेंदों पर 96 रनों की धुआंधार पारी खेली. मैच के बाद शेन वॉटसन अपने बेटे विलियम वॉटसन के साथ बात चीत करते नज़र आए. जब उन्होंने विलियम से उनके पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछा तो विलियम ने वॉटसन का ही नाम ले लिया.