मुकाबले के 14वें ओवर की तीसरी गेंद को रसल एक बार फिर बाउंड्री के पार करना चाहते थे, लेकिन रसल के इस बड़े हमले को रवींद्र जडेजा ने जिस तरह नाकाम किया उसकी जमकर तारीफ हो रही है. कुगलिन की गेंद पर रसल ने डीप मिडविकेट की तरफ बड़ा शॉट खेला, लेकिन जडेजा ने बेहतरीन फील्डिंग का उदाहरण पेश करते हुए गेंद को बाउंड्री पार करने से रोक दिया. हालांकि वो कैच भी नहीं पकड़ पाए. आपको बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया और उनका ये फैसला उनके हक में गया. CSK vs KKR: आंद्रे रसेल के छक्के को रोकने के लिए जडेजा बन गए ‘सुपरमैन’, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
ABP News Bureau | 09 Apr 2019 09:24 PM (IST)
CSK vs KKR: मुकाबले के 14वें ओवर की तीसरी गेंद को रसल एक बार फिर बाउंड्री के पार करना चाहते थे, लेकिन रसल के इस बड़े हमले को रवींद्र जडेजा ने जिस तरह नाकाम किया उसकी जमकर तारीफ हो रही है.
इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच चेन्नई के चैपक मैदान पर हो रहे मुकाबले में धोनी के गेंदबाज़ों ने कमाल की शुरुआत की है. कोलकाता के 50 रन भी पूरे नहीं हुए थे और उनके छह बल्लेबाज़ पवेलिन लौट गए. बड़े बड़े बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद जब आंद्रे रसेल आए तो फैंस के साथ साथ टीम के भी खिलाड़ियों की निगाहें उनकी तरफ थीं. इस बीच रसेल कुछ रुक कर तो कुछ अपने अंदाज़ में खेलने लगे. मुकाबले में रसल ने जैसे ही अपने जाने पहचाने अंदाज़ में गेंद पर प्रहार करना शुरू किया सभी का ध्यान उनकी तरफ चला गया. इस बीच छक्का मारने के चक्कर में रसेल ने गेंद हवा में खड़ी कर दी, लेकिन हरभजन उस मौके को लपकने में कामयाब नहीं हो पाए. जीवनदान मिलने के बाद भी रसल ने अपना हमला जारी रखा.