CSK vs DC: आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स पहले गेंदबाजी करेगी. दिल्ली के लिए इस मैच में इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर टॉम कर्रन डेब्यू कर रहे हैं. वहीं चेन्नई ने मोईन अली को मौका दिया है.


हमेशा की तरह इस सीजन में चेन्नई की कमान करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में है जबकि दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है. पंत पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं.


दिल्ली की टीम ने टॉम कर्रन के अलावा इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को उनका डेब्यू कैप दिया. वहीं अमित मिश्रा आज दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए अपना 100वां मैच खेलने जा रहे हैं. उन्हें भी दिल्ली टीम मैनेजमेंट ने एक विशेष कैप देकर सम्मानित किया. क्रिस वोक्स अगस्त, 2018 के बाद आज पहली बार कोई टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे.


चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिम्रोन हेटिमर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम कुरेन, अमित मिश्रा और अवेश खान.