IPL 2024: आईपीएल 2024 कुछ ही दिनों बाद 22 मार्च से शुरू होने वाला है, जिससे पहले सभी खिलाड़ी फिट बने रहने और अच्छी फॉर्म में आने की कोशिशों में जुटे हैं. अब दीपक चाहर का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखे जा सकते हैं. दीपक आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. वो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, इसलिए उनका ऑल-राउंड प्रदर्शन सीएसके को काफी फायदा पहुंचा सकता है.


बहन ने करवाई दीपक चाहर को बैटिंग प्रैक्टिस


दीपक चाहर की बहन, मालती चाहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो एक बॉलिंग मशीन से अपने भाई को बैटिंग प्रैक्टिस करवा रही हैं. इस प्रैक्टिस सेशन की सबसे मजेदार बात ये रही कि दीपक 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आ रही गेंद का सामना कर रहे थे. उन्होंने ऑफ साइड और लेग साइड पर कई शॉट्स का अभ्यास किया, लेकिन एक गेंद उनके पेट पर जाकर लगी. बहुत तेज रफ्तार से आई गेंद लगने से दीपक बैट को छोड़कर दर्द से कराहने लगे थे." चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि दीपक ना केवल गेंद बल्कि बल्लेबाजी में भी अहम साबित हो सकते हैं.






दीपक चाहर की स्विंग होती गेंद सीएसके की विपक्षी टीमों के लिए मुसीबत बनती आई है. चोट से रिकवर करने के बाद दीपक ने हाल ही में बताया था कि वो पूरी तरह फिट हो गए हैं और बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में दोबारा अभ्यास शुरू कर दिया है. आईपीएल 2023 में दीपक चाहर ने सीएसके के लिए 10 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 13 विकेट लिए थे लेकिन इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को छठी बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान देना चाहेंगे.


यह भी पढ़ें:


Shubhman Gill: शतक के बावजूद शुभमन गिल के 'पापा' हुए नाराज, ये रही वजह