वनडे क्रिकेट में सबसे पहली बार दोहरा शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जमाया था. यह शतक उन्होंने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था. इसके बाद अब तक 12 साल में 7 बार और दोहरे शतक लगे हैं. खास बात यह कि वनडे क्रिकेट में लगे इन कुल दोहरे शतकों में आधे से ज्यादा दोहरे शतक भारतीय खिलाड़ियों ने लगाए हैं. अकेले रोहित शर्मा ने ही तीन बार वनडे में डबल सेंचुरी जड़ी है. 


कब-कब लगे दोहरे शतक?


पहला दोहरा शतक: 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में हुए मुकाबले में सचिन ने 147 गेंद पर नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. वनडे क्रिकेट में यह पहली बार था, जब किसी खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ा था.


दूसरा दोहरा शतक: 8 दिसंबर 2011 को वनडे क्रिकेट में दूसरी बार दोहरा शतक लगा. इस दिन वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 149 गेंद पर 219 रन की पारी खेली थी.


तीसरा दोहरा शतक: 2 नवंबर 2013 को रोहित शर्मा ने बेंगलुरु वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंद पर 209 रन की पारी खेली थी.


चौथा दोहरा शतक: 13 नवंबर 2014 को रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता वनडे में 173 गेंद पर 264 रन की विशाल पारी खेली थी. आज तक यह वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है.


पांचवां दोहरा शतक: 24 फरवरी 2015 को क्रिस गेल ने केनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ 147 गेंद पर 215 रन जड़े थे.


छठा दोहरा शतक: 21 मार्च 2015 को न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने विंडीज के खिलाफ वेलिंगटन वनडे में 237 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 163 गेंद पर इतने रन बनाए थे.


सातवां दोहरा शतक: रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को तीसरी बार वनडे में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया. इस दिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में 153 गेंद पर 208 रन की नाबाद पारी खेली थी.


आठवां दोहरा शतक: 20 जुलाई 2018 को पाकिस्तान के फखर जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में 156 गेंद पर 210 रन की नाबाद पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें..


CSK कैंप में टेंशन, अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली; जानिए क्या है वजह


लियोनल मेस्सी को फिर से बार्सिलोना की जर्सी में देखना चाहते हैं कोच ज़ावी, 'अल क्लासिको' के ठीक पहले कही यह बात