Cricketers on pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पूरा देश सदमे में है, इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं. क्रिकेट जगत भी इस आतंकी हमले के बाद शॉक में है. IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने पोस्ट करते हुए लिखा, "पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "आज कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसे सुनकर मैं स्तब्ध और क्रोधित हूं. जिम्मेदार लोगों को सज़ा मिलेगी, मुझे यकीन है कि उन्हें सज़ा मिलेगी. मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं..."

भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा."

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, "मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने इस नृशंस हमले में अपनी जान गंवाई. इसे माफ नहीं किया जा सकता."