पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हसन अली भारतीय मूल की शामिया आरजू के साथ शादी के बंधन में बंध गए. हसन और शामिया का निकाह दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में हुआ.


शामिया मूल रूप से हरियाणा के नूंह जिले के गांव चंदेनी की रहने वाली हैं. शामिया के पिता लियाकत अली पूर्व पंचायत अधिकारी रह चुके हैं. शामिया दुबई में एमिरेट्स एयरलाइन्स में फ्लाइट इंजीनियर हैं जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य भारत में ही रहते हैं. शामिया ने मानव रचना विश्वविद्यालय से एयरोनाटिक्स की डिग्री ली है और उन्होंने इंग्लैंड में भी पढ़ाई की है.


 


वहीं हसन अली पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हैं. दोनों का रिश्ता शामिया के परदादा के परिवार के जरिये हुआ है.


निकाह से पहले हसन अली ने जमकर मस्ती की और सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग शूट के साथ कई और तस्वीरें भी शेयर की. इन तस्वीरों में हसन के करीबी दोस्तों के साथ साथी क्रिकेटर शादाब खान भी नजर आए.


 











भारत की टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने भी हसन अली को निकाह की बधाई दी. सानिया ने उनकी एक तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए उनसे एक खास अपील कर डाली.


सानिया ने लिखा, 'बधाई हसन, आप दोनों को जिंदगी भर का प्यार और खुशियां. अब से आप हमारे साथ ननदों से बढ़कर व्यवहार करेंगे'.


 


दरअसल हसन ने निकाह से पहले अपनी एक तस्वीर ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा, 'बतौर बैचलर आखिरी रात'. सानिया ने हसन के इसी ट्वीट कर उनकी खींचाई की.