Digvesh Rathi 5 Wickets: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले स्पिनर दिग्वेश राठी अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के कारण पूरे सीजन चर्चा में रहे. उन पर इस कारण एक मैच का प्रतिबंध भी लगा था. अब एक बार फिर वह चर्चा में है, इस बार वजह लोकल टी20 क्रिकेट लीग में उनकी जादुई गेंदबाजी है. उन्होंने लगातार 5 गेंदों में पर 5 विकेट चटकाकर सामने वाली टीम को धराशाई कर दिया.
दिग्वेश राठी की गुगली से चकमा खाए बल्लेबाज
इस मैच के 15वें ओवर में उन्होंने लगातार 5 गेंदों पर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. पहली तीन गेंदों पर उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बोल्ड किया, इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज को बोल्ड किया. पांचवी गेंद भी उन्होंने गुगली डाली, जिस पर बल्लेबाज एलबीडबल्यू आउट हुआ. हालांकि ये मैच आईपीएल 2025 से पहले का है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी इसका वीडियो शेयर किया.
दिल्ली में जन्मे 25 वर्षीय दिग्वेश राठी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये में खरीदा था. उन्होंने सीजन में 13 मैचों में 14 विकेट चटकाए. उनका इकॉनमी 8.25 का रहा था. उन्होंने अपने करियर में कुल 15 टी20 खेले हैं, जिनमें उनके नाम 17 विकेट हैं.
आईपीएल में दिग्वेश राठी की अभिषेक से हुई थी बहस
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 में दिग्वेश पर कई बार जुर्माना लगा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उनकी अभिषेक शर्मा के साथ तीखी बहस भी हुई थी. उन्होंने अभिषेक को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया था, जिसके बाद दोनों में बहस हुई थी. इसके बाद दिग्वेश पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगा था.