Cricketer Death Cardiac Arrest in Punjab: सोशल मीडिया पर एक दिल तोड़ने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक क्रिकेटर की बीच मैदान पर ही मौत हो गई. यह मामला पंजाब के फिरोजपुर का है, जहां बल्लेबाज छक्का लगाने के कुछ ही क्षणों बाद पिच पर गिर पड़ा था. वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने CPR देने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मृत खिलाड़ी का नाम हरजीत सिंह बताया जा रहा है, जो फिरोजपुर का ही रहने वाला था. यह मैच डीएवी स्कूल में खेला जा रहा था. 

सामने आए इस वीडियो में बल्लेबाज ने पहले छक्का लगाया, इसके बाद वो अपने साथी बल्लेबाज की तरफ आया तो पिच के बीच में घुटनों पर बैठ गया. कुछ ही क्षण बीते थे तभी यह खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़ा. तुरंत लोग मदद के लिए आगे आए, CPR देने का प्रयास किया गया, जो दुर्भाग्यवश काम नहीं आ सका.

एक ऐसा ही मामला साल 2024 में भी सामने आया था जब पुणे में इमरान पटेल नाम के एक खिलाड़ी को सीने में दर्द की समस्या हुई थी. इमरान ने इस बारे में अंपायरों को भी बताया था, जब वो पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब वो मैदान पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. इमरान पटेल के साथ यह घटना चौंकाने वाली इसलिए रही क्योंकि बहुत फिट होने के बावजूद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

पिछले कुछ समय में खिलाड़ियों के आकस्मिक निधन की खबरें सामने आती रही हैं. यहां तक कि 30 से कम उम्र के लोगों को भी दिल का दौरा पड़ते देखा गया है. जून 2024 में एक और घटना सामने आई जब मुंबई में एक कंपनी द्वारा आयोजित मैच में राम गणेश तंवर सिक्स लगाने के बाद मैदान पर गिर पड़े थे.

यह भी पढ़ें:

बुमराह आउट! दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव? कौन बाहर, कौन अंदर; जानें ताजा अपडेट