दुनिया में फ्रैंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा देने में इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा योगदान रहा है. 18 साल में IPL दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग्स में से एक बन चुकी है. मगर इंग्लैंड ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट को एक नया रूप दिया है, जहां ऐसे नियम बनाए गए हैं कि एक ओवर में 6 नहीं बल्कि पांच गेंद फेंकी जाती हैं. यह कोई और नहीं बल्कि 'द हंड्रेड' लीग है, जिसमें इस सीजन चार IPL फ्रैंचाइजी भी भाग ले रही हैं. हाल ही में चार आईपीएल टीमों ने द हंड्रेड की टीमों में कम से कम 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.

Continues below advertisement

सबसे अनोखी है ये लीग

क्रिकेट में दशकों से एक ओवर में 6 गेंद फेंकी जाती रही हैं, लेकिन द हंड्रेड लीग में एक ओवर में सिर्फ पांच गेंद होती हैं. कप्तान के पास स्पेशल चॉइस भी होती है, क्योंकि वो एक ही गेंदबाज से लगातार 10 गेंद करवा सकता है, जिन्हें 2 ओवर गिना जाएगा. दरअसल टी20 मैचों में 20 ओवरों यानी 120 गेंदों का खेल होता है, लेकिन द हंड्रेड लीग में एक पारी सिर्फ 100 गेंदों की होती है.

कप्तान को फैसला लेना होता है कि वो अपने गेंदबाज से 5 या लगातार 10 गेंद करवाना चाहता है. आम क्रिकेट मैच में प्रत्येक ओवर के बाद साइड बदल जाती है, लेकिन इस लीग में प्रत्येक 10 गेंद के बाद साइड बदली जाती है. एक टी20 मैच में एक बॉलर अधिकतम 4 ओवर यानी 24 गेंद फेंक सकता है, लेकिन द हंड्रेड लीग में एक गेंदबाज को सिर्फ 20 गेंद करने की अनुमति होती है. पावरप्ले 25 गेंदों का होता है और इस दौरान केवल 2 फील्डर्स 30-यार्ड सर्किल के बाहर रह सकते हैं.

Continues below advertisement

मैदान में आ सकता है कोच

आमतौर पर इंटरनेशनल मैचों के दौरान कोच बहुत कम बार रणनीति की बात करने मैदान पर आते हैं. हालांकि ऐसा कोई नियम नहीं है, जिससे कोच को मैच के दौरान मैदान पर आने से रोका जाए. द हंड्रेड लीग में कोचों के लिए नियम बनाया गया है कि वो रणनीति के बारे में बात करने टाइम-आउट के दौरान मैदान के भीतर आ सकते हैं. 

आपको बता दें कि द हंड्रेड लीग में चार IPL फ्रैंचाइजी भी खेल रही हैं. ओवल इन्विंसिबल्स में मुंबई इंडियंस ने हिस्सेदारी ली है. सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक ने नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स में, दिल्ली कैपिटल्स ने साउथर्न ब्रेव और लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स में हिस्सेदारी खरीदी है.

यह भी पढ़ें:

शाहरुख खान, चार्टर्ड फ्लाइट और मुंबई..., क्या सपना देख रहे थे रिंकू सिंह? खुद बताई 'किंग खान' के साथ हवाई सफर की कहानी