क्रिकेट प्रेमियों के बीच आजकल एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर दूसरी बार अपलोड किया गया है. यानी कि ये वीडियो पुराना है. लेकिन जिस तरह से इसे पसंद किया जा रहा है उसे देखकर खेल प्रेमी अपने- अपने ढंग से रिएक्ट कर रहे हैं.

दरअसल ये वीडियो शेयर किया है आकाश चोपड़ा ने. जी हां, वही आकाश चोपड़ा जो हिंदी के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हैं. आकाश चोपड़ा पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं. आकाश चोपड़ा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि यह गेंदबाज है या क्रिस्टियानो रोनाल्डो?

क्या है वीडियो में 

आकाश चोपड़ा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक राइट-आर्म तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है और उसके सामने बाएं हाथ का बल्लेबाज है. बल्लेबाज गेंद को हल्के से खेलता है और गेंदबाज उस बॉल को पैर से रोककर उछालकर अपनी कमर तक ले आता है. इसे देख क्रिकेट प्रेमी भी आश्चर्य में पड़ जा रहे हैं.

कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में खेल प्रेमियों के बीच आकाश चोपड़ा का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

PSL 2020: पीसीबी ने पीएसएल से जुड़े खिलाड़ियों के कोरोना वायरस टेस्ट करवाए, रिपोर्ट्स का इंतजार