Rahmanullah Gurbaz CPL 2024: अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में खेल रहे हैं. वे गुयाना अमेजन वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं. रहमानुल्लाह ने एक मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 7 छक्के जड़ दिए. उन्होंने 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली. दिलचस्प बात यह रही कि मैच महज 10 ओवरों में खत्म हो गया. गुरबाज इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. 

Continues below advertisement

दरअसल सेंट लूसिया और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया. सेंट लूसिया ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 100 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन मैथ्यू फोर्डे ने बनाए. उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं चार्ल्स ने 19 रनों का योगदान दिया. इस दौरान गुयाना के कप्तान इमरान ताहिर ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 3 विकेट लिए. मोती ने भी 3 विकेट लिए. 

सेंटू लूसिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम ने 10 ओवरों में मैच खत्म कर दिया. टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस दौरान गुरबाज ओपनिंग करने आए. उन्होंने 19 गेंदों में 47 रन बनाए. इस दौरान 7 छक्के लगाए. टिम रोबिनसन ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. शाई होप 11 रन बनाकर आउट हुए.

Continues below advertisement

गुरबाज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. हालांकि उन्हें अभी तक ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. गुरबाज आईपीएल 2024 में 2 मैच ही खेल पाए थे. वहीं 2023 में 11 मैच खेले थे. उन्होंने इस दौरान 227 रन बनाए थे. गुरबाज ने 2 अर्धशतक लगाए थे.

गुरबाज का अफगानिस्तान के लिए अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने टीम के लिए 63 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 1657 रन बनाए हैं. वे एक शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. गुरबाज ने 40 वनडे मैच खेले हैं. इसमें 1467 रन बनाए हैं. वे वनडे में 6 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका इस फॉर्मेट में 151 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. वहीं एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: राहुल बाहर और ऋषभ पंत मौका? बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया