हैंपशर काउंटी से जुड़ने वाले पहले भारतीय बने रहाणे, बीसीसीआई से मिली इजाज़त
ABP News Bureau | 25 Apr 2019 11:26 PM (IST)
हैंपशर काउंटी ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर रहाणे को अनुबंधित करने की घोषणा की. वह दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम की जगह लेंगे जो विश्व कप से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे.
टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इंग्लिश काउंटी हैंपशर से जुड़ने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. रहाणे मई से जुलाई तक इस टीम की तरफ से आठ काउंटी मैचों में हिस्सा लेंगे. हैंपशर काउंटी ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर रहाणे को अनुबंधित करने की घोषणा की. वह दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम की जगह लेंगे जो विश्व कप से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे. रहाणे ने हैंपशर से जुड़ने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर बनने पर खुशी व्यक्त की. यहां, देखें iPL अंकतालिका में कौन सी टीम किस पायदान पर है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैंपशर की तरफ से खेलने वाला पहला भारतीय बनने को लेकर उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा और हमारी टीम जीत दर्ज करेगी. मैं बीसीसीआई का खेलने की अनुमति देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.’’ रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य हैं और बीसीसीआई चाहता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज़ में भाग लेने से पहले टेस्ट विशेषज्ञ काउंटी चैंपियनशिप में खेलें.