Mumbai Indians, Corbin Bosch: पिछले दिनों साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया. दरअसल, कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग को ठुकरा आईपीएल में खेलने का फैसला किया. इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बुरी तरह बौखला गया. लिहाजा, पीसीबी ने कॉर्बिन बॉश को नोटिस थमा दिया. अब कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग के बजाय आईपीएल को तवज्जो देने पर अपनी बता रखी है. कॉर्बिन बॉश ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग का अपमान नहीं किया है, बल्कि अपने बेहतर करियर के मद्देनजर फैसला किया है.

Continues below advertisement

'मैंने पाकिस्तान सुपर लीग का अपमान नहीं किया...'

कॉर्बिन बॉश ने कहा कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद मेरे करियर को बड़ी मदद मिलेगी. मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाईजी वर्ल्ड लेवल पर है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैंने पाकिस्तान सुपर लीग का अपमान नहीं किया है, बल्कि अपने बेहतर करियर के मद्देनजर फैसला किया है. दरअसल, पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने लिजार्ड विलियम्स की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर कॉर्बिन बॉश को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. जिसके बाद कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग का ऑफर ठुकरा आईपीएल खेलने का फैसला किया. वहीं, इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कॉर्बिन बॉश को नोटिस थमा दिया.

Continues below advertisement

ऐसा रहा है कॉर्बिन बॉश का करियर

अब तक कॉर्बिन बॉश ने 1 टेस्ट के अलावा 2 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट फॉर्मेट में कॉर्बिन बॉश ने 81 रन बनाए हैं. इसके अलावा 5 विकेट लिए हैं. वहीं, वनडे फॉर्मेट में 55 रन बनाने के अलावा 2 विकेट लिए हैं. दरअसल, कॉर्बिन बॉश ने अपने ऑलराउंड गेम से खासा प्रभावित किया है. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए कॉर्बिन बॉश अपनी छाप छोड़ सकते हैं. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि कॉर्बिन बॉश का प्रदर्शन आईपीएल में कैसा रहता है?

ये भी पढ़ें-

अंडर-19 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर के लिए नामीबिया ने Faf Du Plessis को बनाया अपना कप्तान, जानें पूरा माजरा