India vs Australia, Champions Trophy 2025, Matthew Short: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार, 4 मार्च को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ओपनर मैथ्यू शॉर्ट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन ऑलराउंडर ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है. उनकी जगह टीम में स्पिन ऑलराउंडर कूपर कोनोली को टीम में लाया गया है. हालांकि, अब यह कंफर्म हो गया है कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड एक नए खिलाड़ी के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक टूर्नामेंट में किसी भी टीम को रिप्लेसमेंट के लिए पहले आईसीसी से अप्रूवल लेना होता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के लिए कूपर कोनोली का नाम भेजा था, जिसे आईसीसी ने अप्रूव कर दिया. आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को अप्रूव करती है. 

ऑस्ट्रेलिया के पास ओपनिंग के लिए हैं 2 विकल्प 

भारत के खिलाफ मैच में मैथ्यू शॉर्ट नहीं खेलेंगे. ऐसे में ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग करने के दो दावेदार हैं. टीम युवा विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंप सकती है. इसके अलावा टीम में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर आरोन हार्डी भी मौजूद हैं, जो पारी की शुरुआत कर सकते हैं. आरोन हार्डी के आने से टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत हो जाएगी. अब देखने वाली बात होगी कि कप्तान स्टीव स्मिथ किसे मौका देते हैं. 

दुबई में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. एक बार फिर टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में एडम जम्पा के रूप में सिर्फ एक मुख्य स्पिनर है, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं.