वेस्टइंडीज की घरेलू टी20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 28 अगस्त से शुरू होने वाली है. इस साल इस लीग में दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, शाकिब अल हसन और फाफ डू प्लेसिस वापसी कर रहे हैं. क्रिस गेल सेंट किट्स, शाकिब अल हसन जमैका थलाइवाज और फाफ डू प्लेसिस सेंट लूसिया जोक्स के लिए खेलते दिखेंगे. 


बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग का अगला सीज़न 28 अगस्त से शुरू होगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा. कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट के सभी मैच वार्नर पार्क में ही खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के सभी स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. साथ ही दुनिया भर के कई खिलाड़ी भी लीग में शामिल होंगे. 


दो बार के चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जेसन होल्डर को कप्तान के रूप में बरकरार रखा है. हालांकि, टीम पिछले सीजन में सात मैच हारकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. वहीं गत चैंपियन त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अनुभवी ड्वेन ब्रावो को इस साल रिटेन नहीं किया है. हालांकि, टीम के कप्तान कीरन पोलार्ड ही होंगे. पोलार्ड ने अपनी कप्तानी में पिछले साल टीम को खिताब जिताया था. 


वहीं पिछले सीजन की रनअप रही लूसिया जोक्स इस साल नए कप्तान के साथ उतरेगी. दरअसल, डैरेन सैमी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि, अभी फ्रेंचाइज़ी ने अपने नए कप्तान का एलान नहीं किया है. इसके अलावा गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने इस सीजन के लिए निकोलस पूरन को अपनी टीम की कमान सौंपी है. 


रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन कराने का विचार कर रही है. ऐसे में सीपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी सीधे अपने बायो बबल से आईपीएल के बायो बबल में प्रवेश कर सकेंगे.