रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए चेतेश्वर पुजारा ने एक और शतक जड़ दिया है.राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन पुजारा ने शतक पूरा किया. इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 600 रन पूरे करने में भी कामयाब हो गए हैं. शानदार फॉर्म की बदौलत 36 साल के चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए वापसी का दावा भी मजबूती के साथ ठोक दिया है. रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच में पुजारा 243 रन की नाबाद पारी खेलने में भी कामयाब रहे थे.


पिछले साल हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ही पुजारा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब पुजारा के लिए वापसी की संभावना बनती हुई नज़र आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर नज़र आ रहा है. ऐसे में पुजारा का शानदार फॉर्म उन्हें कमबैक का मौका दिला सकता है. पुजारा ने दो शतक लगाने के अलावा इस रणजी सीजन में 91, 66, 43, 43 और 49 रन की छोटी मगर अहम पारियां खेली हैं. 


नंबर 3 पर जगह मिलना मुश्किल


हालांकि टीम इंडिया में कमबैक होने पर भी चेतेश्वर पुजारा के लिए नंबर तीन की पोजिशन हासिल करना बेहद मुश्किल है. चेतेश्वर पुजारा की जगह शुभमन गिल को नंबर तीन पर मौका दिया जा रहा है. पिछले मैच से पहले तक शुभमन गिल की टीम में जगह सवालों के घेरे में आ गई थी. लेकिन दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गिल ने शानदार शतक ठोक दिया. गिल अब बाकी बचे हुए तीन मैचों के लिए टीम में जगह पक्की कर चुके हैं. चूंकि उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है तो उनकी पोजिशन में बदलाव होना मुमकिन नज़र नहीं आता. हालांकि विराट कोहली की अनुपस्थिति में पुजारा को नंबर 4 पर खेलने का मौका मिल सकता है.