CSK vs MI In MLC 2025: चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीम टेक्सास सुपर किंग्स ने मेजर क्रिकेट लीग (MLC) के प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने मुंबई इंडिया न्यूयार्क को 39 रनों से हराया है. डू प्लेसिस के शतक और अकील होसेन (Akeal Hosein) के तीन विकेटों ने उनकी टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करा दिया.
फाफ डू प्लेसिस ने 51 गेंदों में जड़ा शतक
टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और मुंबई इंडियंस न्यूयार्क के कप्तान निकोलस पूरन हैं. MI ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. डू प्लेसिस टॉस हारने के बाद भी टीम को जीत दिलाने में कामयाब हुए. फाफ डू प्लेसिस ने 51 गेंदों में शतक जड़ दिया. मेजर क्रिकेट लीग के इतिहास में फाफ ने ये तीसरा शतक लगाया और MLC में तीन शतक लगाने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए.
मुंबई इंडियंस न्यूयार्क की करारी हार
टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. मुंबई इंडियंस न्यूयार्क के सामने 224 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी न्यूयार्क हार गई और 9 विकेट गंवाने के बाद भी 184 रन ही बना पाई. सुपर किंग्स ने इस मैच को 39 रनों से जीत लिया और प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली. TSK 10 अंकों के साथ MLC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वॉशिंगटन फ्रीडम (WAF) और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (SAF) ने भी प्लेऑफ में जगह बना ली है.
यह भी पढ़ें