क्रिकेट एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ज़िम्बाब्वे दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, इसके लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को स्क्वाड का एलान किया. चरिथ असलंका की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में कुशाल परेरा, कुशाल मेंडिस, कमिंडू मेंडिस, महेश दीक्षाना शामिल हैं. संभव है कि यही एशिया कप के लिए भी श्रीलंका का स्क्वाड होगा.

Continues below advertisement

श्रीलंका क्रिकेट टीम एशिया कप के ग्रुप बी में शामिल है. इस ग्रुप में उनके साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीम हैं. एशिया कप से पहले श्रीलंका की टीम ज़िम्बाब्वे दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इससे पहले शुक्रवार को पहला वनडे खेला जाएगा. दौरे पर श्रीलंका 2 वनडे मैच भी खेलेगी, उसके बाद पहला टी20 3 सितंबर को खेला जाएगा.

श्रीलंका टी20 स्क्वाड में शामिल प्लेयर्स

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुशाल मेंडिस, कुशल परेरा, नुवानीडु फर्नांडो, कामिन्दु मेंडिस, कामिल मिश्रा, विशेन हलम्बेज, डसून शनका, डुनिथ वेललेज, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, दुशान हेमंथा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुश्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो

Continues below advertisement

ZIM vs SL T20 सीरीज का शेड्यूल

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका पहला टी20 बुधवार, 3 सितंबर, दूसरा टी20 शनिवार, 6 सितंबर और तीसरा टी20 रविवार, 7 सितंबर को खेला जाएगा. सभी मैच भारतीय समयनुसार शाम 5 बजे से शुरू होंगे. तीनों टी20 हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले जाएंगे.

एशिया कप में श्रीलंका का शेड्यूल

क्रिकेट एशिया कप 2025 का पहला मैच मंगलवार, 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच टीम इंडिया और यूएई के बीच 10 सितंबर को होगा. श्रीलंका क्रिकेट टीम का पहला मैच शनिवार, 13 सितंबर को शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होगा. मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में देखें श्रीलंका के मैचों का शेड्यूल.

  • 13 सितंबर: बनाम बांग्लादेश (शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम ) - शाम 7:30 बजे से
  • 15 सितंबर: बनाम हांगकांग (दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम) - शाम 7:30 बजे से
  • 18 सितंबर: बनाम अफगानिस्तान (शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम ) - शाम 7:30 बजे से

एशिया कप में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज के बाद प्रत्येक ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में प्रवेश करेंगी और बाकी की 4 टीमें बाहर हो जाएंगी. इसके बाद सुपर 4 के मैचों के बाद टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल भिड़ंत होगी.