Pakistan Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है. वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के बाद भारत ने भी हरा दिया. इस बीच वसीम अकरम का बयान चर्चा में है. अकरम ने पाक टीम की आलोचना की है. पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच के दौरान केले खा रहे थे. इसको लेकर अकरम ने पाक टीम को आड़े हाथों लिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मैच खेला गया था. टीम इंडिया ने मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत के लिए विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नाबाद शतक जड़ा था. कोहली ने 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए थे. इस मुकाबले के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में पाकिस्तानी खिलाड़ी केले खा रहे थे. अकरम ने इसको लेकर कहा, ''इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते हैं.''
भारत के खिलाफ हार के बाद पाक टीम हुई ट्रोल -
भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फजीहत हो गई है. टीम को कई पूर्व क्रिकेटर भला-बुरा कह चुके हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इमरान खान ने भी प्रतिक्रिया दी. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट बर्बाद हो जाएगा. बता दें कि वे फिलहाल जेल में बंद हैं. पाक टीम की बार के बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को ट्रोल किया था.
चैंपियंस ट्रॉफी से एलिमिनेट हुआ पाकिस्तान -
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था. इसके बाद उसे भारत ने हरा दिया. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मैच खेले और दोनों हारे. इसी वजह से टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी. पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश भी टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई है.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: भारत समेत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची ये टीमें, जानें कौन-कौन हुआ बाहर