Rishabh Pant Injury Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है, जो कि 20 फरवरी को खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया को इससे ठीक पहले करारा झटका लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. पंत को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लगी है. हालांकि इस मामले पर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर होगी. इससे पहले बांग्लादेश से मुकाबला होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक ऋषभ पंत को घुटने में चोट लगी है. वे चोट की वजह से काफी परेशान दिखे. पंत चोट लगने के तुरंत बाद मैदान पर लेट गए. हालांकि इस दौरान भारतीय टीम के फिजियो उनके पास ही थी. पंत की चोट कितनी गंभीर है, इसका अभी पता नहीं चल सका है.
कार एक्सीडेंट के दौरान पंत के घुटने पर लगी थी गंभीर चोट -
ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हुआ था. इस एक्सीडेंट में उनको गंभीर चोट लगी थी. पंत के घुटने में काफी गंभीर चोट लगी थी. उन्होंने ठीक होने के बाद कमबैक किया. लेकिन अब फिर से घुटने पर चोट लग गई है.
क्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हो जाएंगे पंत -
भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. इसके साथ ही ऋषभ पंत को लेकर भी ऑफीशियल अपडेट नहीं मिला है. अगर पंत फिट नहीं रहे तो प्लेइंग इलेवन से निश्चित तौर पर बाहर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : GG W vs UP W: गुजरात जायंट्स के कप्तान ने रचा इतिहास, WPL में पहली बार हुआ ये कारनामा