CT 2025 Rashid Latif On Pakistan Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुनिया की टॉप-8 टीमें भिड़ेंगी. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में हो रहा है. हालांकि, भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में करीब 28 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है. पाकिस्तान ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 1996 की मेजबानी की थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है, जबकि भारत का अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में करीब 3 हफ्ते का समय बचा है. इससे पहले पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर रशीद लतीफ ने अपकमिंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अपनी टीम को सलाह और बड़ी चेतावनी दी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जर्सी विवाद जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया ने जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखवाने से मना कर दिया है. इस बीच राशिद लतीफ ने टीम को अहम सलाह दी.
लतीफ ने पाक टीम को दी सलाह
भारत ने सुरक्षा कारणों से अपने सभी मैच दुबई में खेलने का फैसला किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार डॉन को दिए इंटरव्यू में कहा, "क्रिकेट के शौकीनों के लिए पाकिस्तान में यह बहुत खास समय है. दुनिया की बड़ी टीम्स इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनने आ रही हैं. पाकिस्तान सरकार और पीसीबी ने आईसीसी के साथ मिलकर बहुत मेहनत की है, जिसकी वजह से यह इवेंट हो पाया. भारत कहां खेलेगा, यह उनकी बात है. हमें सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए."
लतीफ ने स्पिनरों से जताई उम्मीद, ओपनिंग जोड़ी को लेकर जताई चिंता
राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि अबरार अहमद, सूफियान मुकीम और फैसल अकरम घरेलू परिस्थितियों में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं. उन्होंने ऑलराउंडर सलमान अली आगा को भी एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया.
हालांकि, उन्होंने टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर चिंता जताई. सैम अयूब की चोट और अब्दुल्ला शफीक की खराब फॉर्म के कारण टीम सही संयोजन तलाशने में संघर्ष कर रही है. राशिद लतीफ ने कहा, "अतीत में हमने कई ओपनिंग संयोजन देखे हैं, जिसमें इमाम-उल-हक, फखर जमान और शान मसूद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. शायद चयनकर्ता फखर और शान की जोड़ी पर भरोसा करें. लेकिन, यह देखना बाकी है कि टीम इस चुनौती से कैसे निपटती है."
राशिद लतीफ ने माना कि भारत एक मजबूत टीम है, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के लिए ज्यादा बड़ी चुनौती बताया.