CT 2025 National Karachi Stadium Renovation Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच के लिए 47 दिन से भी कम समय बचा है. जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अभी से तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि नेशनल कराची स्टेडियम की मरम्मत का काम अब उसके लिए बड़ी चुनौती बन गया है. टूर्नामेंट अगले महीने शुरू होना है और ओपनिंग मैच 19 फरवरी को नेशनल कराची स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. हालांकि, अधूरे निर्माण कार्य के कारण स्टेडियम के सभी मैचों को दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट करना पड़ा है.
कौन-कौन मैच किए गए शिफ्टपीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन स्टेडियम में मैच आयोजित करना असंभव था. इस फैसले का असर पाकिस्तान की घरेलू टूर्नामेंट, कायदे-आजम ट्रॉफी के फाइनल पर भी पड़ा, जिसे नेशनल कराची स्टेडियम से कराची के ही यूनाइटेड बैंक लिमिटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट कर दिया गया. इसी तरह, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी कराची से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम शिफ्ट कर दी गई.
स्टेडियम में क्या काम बाकी है?काम की धीमी गति पीसीबी के लिए चिंता का विषय है. 15 दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाने वाला काम अभी भी अधूरा है. पीसीबी ने निर्माण कंपनी को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी में कोई बाधा न आए.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पीसीबी ने 12 अरब रुपये की लागत से कराची, लाहौर और रावलपिंडी के तीन प्रमुख स्टेडियमों की मरम्मत और रेनोवेशन का काम शुरू कर दिया है. नेशनल कराची स्टेडियम के लिए मेन बिल्डिंग के रेनोवेशन, नए ड्रेसिंग रूम, मीडिया सेंटर, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स और नए इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड जैसी सुविधाओं पर फोकस किया जा रहा है.
दुबई में खेले जाएंगे टीम इंडिया के मैचचैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है. जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत के मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने हैं. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और तीसरा टेस्ट मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना है. ये तीनों मैच ग्रुप स्टेज के मैच हैं.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी