India Win Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीता है, मगर पाकिस्तान में टीम इंडिया की जीत पर चर्चा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दरअसल यह मामला चैंपियंस ट्रॉफी की क्लोजिंग सेरेमनी से जुड़ा है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक प्रतिनिधि को नजरंदाज किए जाने की खबर ने जमकर तूल पकड़ा था. अब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इसके लिए BCCI को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन साथ ही उसे लाइव टीवी पर पाकिस्तानी एंकर के बयान के कारण शर्मिंदा भी होना पड़ा.
भारत ने पाकिस्तान को नीचा दिखाया
एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी के विषय पर चर्चा हो रही थी. चर्चा में शामिल पेनल में बासित अली और कामरान अकमल जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल थे. इस बीच पेनल में शामिल एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा, "PCB चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने पहले ही दुबई जाने से मना कर दिया था, लेकिन मेरी नजर में उन्हें जाना चाहिए था. पीसीबी के सीओओ, सुहैर अहमद वहां पहुंचे, लेकिन ICC ने उन्हें स्टेज पर बुलाकर सम्मानित नहीं किया. पूरे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को नीचा दिखने का प्रयास किया."
लाइव शो पर टीवी एंकर ने झाड़ दिया
इसी शो पर चर्चा के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने आगे यह भी कहा कि भारतीय टीम वह जर्सी नहीं पहनना चाहती थी, जिस पर पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ था और ना ही वो पाकिस्तान आना चाहते थे. मगर अंत में पाकिस्तान की जीत हुई क्योंकि चैंपियन टीम इंडिया ने जो सफेद कोट पहना हुआ था, उस पर मेजबान पाकिस्तान का नाम हमेशा छपा रहेगा.
इसके जवाब में टीवी एंकर ने उस पत्रकार के दावों पर तंज कसते हुए कहा, "इसी बहाने पाकिस्तान को दर्जी के रूप में याद रखा जाएगा." टीवी एंकर की बात सुनकर पेनल में शामिल अन्य लोग ठहाके लगाते नजर आए.
यह भी पढ़ें: