Karun Nair Champions Trophy 2025: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर इन दिनों खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. नायर ने टूर्नामेंट के 8 मुकाबलों की 7 पारियों में 752 की औसत से 752 रन बना लिए हैं, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 या उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में बैटिंग करने वाले करुण नायर 5 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 163* रनों का रहा है. 7 पारियों में बैटिंग करने वाले नायर सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी नायर को लेकर बात की थी.
तेंदुलकर ने अपनी एक एक्स पोस्ट में नायर की तारीफ करते हुए लिखा था, "7 पारियों में 5 शतकों के साथ 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है करुण नायर. इस तरह के परफॉर्मेंस यूं ही नहीं हो जाते, इसके लिए फोकस और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. मजबूती से बढ़ते रहो और हर एक मौके को अहमियत दो."
2017 से हैं टीम इंडिया से बाहर
गौरतलब है कि करुण नायर 2017 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने जून, 2016 में वनडे फॉर्मेट के जरिए भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद साल के नवंबर महीने में नायर को टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था. करियर के तीसरे ही टेस्ट में नायर ने 303* रनों की पारी खेल डाली थी, जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गए थे. हालांकि फिर एक या दो मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने के बाद नायर को बाहर कर दिया गया था और फिर वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.
ये भी पढ़ें...