Champions Trophy 2025 Semi final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई. लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ कि उसका सामना किससे होगा. हालांकि यह तय है कि टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच दुबई में खेलेगी. अगर सेमीफाइनल सिनेरियो को देखें तो यह भारत के आखिरी ग्रुप मैच पर निर्भर करेगा. टीम इंडिया का रविवार को न्यूजीलैंड से सामना होगा.

Continues below advertisement

दरअसल पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए की टॉप टीम और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला दुबई में आयोजित होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रुप बी की टॉप टीम और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला लाहौर में आयोजित होगा. टीम इंडिया ग्रुप ए में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. वहीं न्यूजीलैंड टॉप पर है. अगर भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो वह टॉप पर होगा. ऐसे में उसका सामना ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा.

सेमीफाइनल की आखिरी टीम शनिवार को चलेगा पता -

Continues below advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दो ग्रुप मैच अभी बाकी हैं. शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना है. इस मैच का रिजल्ट आखिरी सेमीफाइनलिस्ट का नाम तय करेगा. अगर दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीता तो वह सेमीफाइनल में होगी. ऐसे में अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होगा. वहीं अगर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 207 रनों के अंतर से हरा दिया तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और 173 रन से ज्यादा बनाए तो इंग्लैंड को मैच 15 ओवरों में जीतना होगा. इस स्थिति में भी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में होगा.

कब और कहां खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल -

टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है. लेकिन यह कहां खेला जाएगा, इसका निर्णय सेमीफाइनल के नतीजों के बाद पता चलेगा. अगर टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाती है तो मैच दुबई में खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार जाती है तो मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा.

 

यह भी पढ़ें : AFG vs AUS Rain: बारिश ने करवाई पाकिस्तान की फजीहत, मैदान से पानी हटाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका