Champions Trophy 2025 IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. यह मैच रविवार को आयोजित होगा. टीम इंडिया ने इस बार पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला और जीता. वहीं पाकिस्तान ने पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. लेकिन इस मैच में हार गया. अगर अब पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली तो उसके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मैच में 60 रनों से हरा दिया था. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. अब वह रविवार को भारत के खिलाफ मैदान पर होगी. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी में है. इस ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान फिलहाल सबसे निचले स्थान पर है.

पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ क्यों जरूरी होगी जीत -

अगर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की बात करें तो दोनों ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में टॉप दो में रहने वाली टीमें आगे बढ़ेंगी. लिहाजा टीमों को दो-दो मैच जीतने ही होंगी. पाकिस्तान एक मैच हार गया है. अगर अब भारत के खिलाफ भी हारा तो दो मैचों में हार के बाद वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे होगी. उसका फिर एक मात्र मैच बचेगी, जो कि बांग्लादेश के खिलाफ होगा. इसलिए पाक की भारत के खिलाफ जीत जरूरी होगी. पाकिस्तान के सेमीफाइनल का टिकट भारत के हाथों में होगा.

ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल -

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में शामिल हैं. न्यूजीलैंड फिलहाल पॉइंटल टेबल में टॉप पर है. भारत दूसरे नंबर पर है. बांग्लादेश और पाकिस्तान क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. बांग्लादेश का अगला मैच न्यूजीलैंड से है, जो कि सोमवार को खेला जाएगा. वहीं इसके बाद उसका पाकिस्तान से सामना होगा. 

यह भी पढ़ें : AUS vs ENG Lahore: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकती है जगह