Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एक अच्छी खबर है. भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान दर्शकों को फ्री में इफ्तार बॉक्स दिया जाएगा. शनिवार से रमजान का महीना शुरू हो रहा है. इस महीने में रोजे रखे जाते हैं. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने रमजान को ध्यान में रखते हुए अहम कदम उठाया है. बोर्ड दुबई में होने वाले सभी मैचों में दर्शकों के लिए इफ्तार का प्रबंध करेगा.

दरअसल यूएई क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके जरिए बताया है कि दुबई में आयोजित होने वाले मैचों के दौरान फैंस को फ्री में इफ्तार बॉक्स दिए जाएंगे. बोर्ड ने पोस्ट में लिखा, ''रमजान का पाक महीना इस सप्ताह के अंत में रविवार, 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड-भारत ग्रुप ए मुकाबले के साथ शुरू होगा. इस मौके पर स्टेडियम में रोजा रखने वाले दर्शकों को इफ्तार बॉक्स दिए जाएंगे.''

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. ये दोनों ही टीमें अपना आखिरी ग्रुप मैच रविवार को दुबई में खेलेंगी. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. इसके बाद पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को हराया तो अफगानिस्तान रच देगा इतिहास, ये रहा सेमीफाइनल का गणित