कार्लोस ब्रेथवेट के वो 4 छक्के आपको याद होंगे, जो उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंदों पर लगाकर इंग्लैंड के हाथों से वर्ल्ड कप छीना था. इंग्लैंड जीत की दहलीज पर आ गई थी, उन्हें एक ओवर में 19 रन बचाने थे लेकिन ब्रेथवेट उस दिन अलग ही मूड में थे. ये मैच आज ही के दिन (3 अप्रैल) 2016 में हुआ था. इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर विराट कोहली को चुना गया था.

वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, जो आसान नहीं थे. टीम के 6 विकेट गिर चुके थे और ओवर डाल रहे थे बेन स्टोक्स. उन्होंने पहली गेंद लेग स्टंप की तरफ हाफ वॉली डाली, जिसे कार्लोस ब्रेथवेट ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ छक्के के लिए मारा. इसके बाद उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार छक्के मारकर 2 गेंद रहते ही टीम को जीत दिला दी. 

वेस्टइंडीज ने रचा था इतिहास

ये वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप ख़िताब था. वह दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बनी थी. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम भी ऐसा कर चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने हाल ही में अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इससे पहले भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहला संस्करण जीता था.

विराट कोहली बने थे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर 

वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. टीम ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया था. हालांकि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर के रूप में विराट कोहली को चुना गया. कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. उन्होंने 5 पारियों में 273 रन बनाए थे. कोहली ने एक विकेट भी हासिल किया था. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर बांग्लादेश के तमीम इकबाल थे, जिन्होंने 295 रन बनाए थे.