UAE Won By 42 Runs In Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एशिया कप 2025 में अपनी पहली जीत (UAE vs Oman) हासिल कर ली है. यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम की 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने ओमान के सामने 173 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसे विपक्षी टीम हासिल न कर सकी. वहीं यूएई के कप्तान की तूफानी पारी के बाद गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से ओमान के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जुनैद ने इस मुकाबले में ओमान के चार विकेट चटकाए. यूएई ने इस मैच में ओमान को 42 रनों से धूल चटाई है और एशिया कप की मेज़बान टीम ने पहली जीत हासिल की.

Continues below advertisement

UAE की धाकड़ बल्लेबाजी

यूएई और ओमान के बीच मैच आज सोमवार, 15 सितंबर को खेला गया. इस मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यूएई को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. यूएई के ओपनिंग बल्लेबाज अलीशान शराफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की.

अलीशान शानदार अर्धशतक लगाकर 38 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मुहम्मद वसीम ने 54 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े. इसी के साथ वे टी20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इसके बाद मुहम्मद जुहैब ने 21 रन और हर्षित कौशिक ने 19 रन जोड़े. यूएई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में पांच विकेट खोते हुए 172 रन बना दिए.

Continues below advertisement

Oman ने टेक दिए घुटने

ओमान की टीम एशिया कप के इतिहास में पहली बार खेल रही है. पहले मैच में पाकिस्तान ने इस टीम को 93 रनों से हराया था. वहीं अब यूएई ने ओमान को 42 रनों से रौंदा है. यूएई के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की. जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. वहीं हैदर अली और मुहम्मद जवाद उल्लाह ने 2-2 विकेट चटकाए. मुहम्मद रोहिद खान को भी एक विकेट मिला. यूएई के दमदार प्रदर्शन के चलते ओमान की टीम केवल 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़ें

Asia Cup: 'कारगिल के बाद हमने इंडिया को फेंटा लगाया था...मैं तो दुश्‍मन से...', हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर शोएब अख्तर ने खोया आपा