अगर लोग इस हार को बड़ा बनाना चाहते हैं तो इसमें मैं कुछ मदद नहीं कर सकता: हार के बाद विराट कोहली
ABP News Bureau | 24 Feb 2020 11:47 AM (IST)
विराट ने कहा कि हमें पता है कि हमने अच्छा नहीं खेला लेकिन हम इसे बड़ा नहीं बनाना चाहते. बाकी लोग अगर इसे बड़ा बनाना चाहते हैं तो हम इसमें इनकी मदद नहीं कर सकते.
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दे दी है. हार के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि, ''अगर कुछ लोग इस हार को बड़ा बनाना चाहते हैं तो वो बनाए मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.'' न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के लिए ये पहली हार है. विराट ने कहा कि, ''हमें पता है कि हमने अच्छा नहीं खेला लेकिन हम इसे बड़ा नहीं बनाना चाहते. बाकी लोग अगर इसे बड़ा बनाना चाहते हैं तो हम इसमें इनकी मदद नहीं कर सकते.'' कोहली ने कहा कि एक टेस्ट मैच हारना ऐसा नहीं होना चाहिए जैसे टीम इंडिया के लिए ये दुनिया ही खत्म हो चुकी है. कुछ लोगों के लिए भले ही दुनिया खत्म हो गई हो लेकिन हमारे लिए ऐसा नहीं हुआ है. '' हमें पता है कि हमें जीतने के लिए अच्छा खेलना होगा. आप शॉर्टकट नहीं ले सकते. क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर आपको टीम मात दे सकती है. हम कभी भी बाहर की चीजों पर ध्यान नहीं देते क्योंकि अगर हम ऐसा करते तो हम शायद रैंकिंग में 7वें या 8वें पायदान पर होते. लोग बाहर हमारे बारे में क्या कहते हैं इसके बारे में हम नहीं सोचते.'' विराट ने आगे कहा कि हम और मेहनत करेंगे और जैसे हम पहले से खेलते आए हैं वैसे ही हम आगे भी खेलेंगे. एक हार के साथ ये निर्णय नहीं होना चाहिए कि हम आगे भी हारेंगे. ड्रेसिंग रूम अलग सोचता है और टीम का वातावरण भी काफी अलग है.