गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य रखा है. मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260 रनों पर घोषित की. चूंकि उसे पहली पारी में 288 रनों की बढ़त मिली थी, इसलिए टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच जीतने और सीरीज एक-एक से बराबर करने के लिए 549 रन बनाने होंगे. बताते चलें कि भारत की पहली पारी 201 रनों पर सिमट गई थी.

Continues below advertisement

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भारत में टीमों का चेज रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. 500 रन तो दूर, भारतीय पिचों पर आज तक 400 रनों का टारगेट भी सफलतापूर्वक चेज नहीं हो पाया है. भारत में सबसे बड़ा रन चेज टीम इंडिया के ही नाम है, जब उसने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों का टारगेट चेज कर लिया था.

भारत में सबसे सफल रन चेज

भारत में सबसे सफल रन चेज टीम इंडिया के नाम है, उसने 2008 में चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों का टारगेट चेज किया था. उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने चौथी पारी में नाबाद 104 रन बनाए थे. ये एकमात्र अवसर रहा जब भारतीय पिच पर खेलते हुए किसी टीम ने 300 रन या उससे ज्यादा का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया हो.

Continues below advertisement

भारत में दूसरा सबसे सफल रन चेज वेस्टइंडीज के नाम है. उसने 1987 में भारत के खिलाफ 276 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था. वहीं साल 2011 में भारत भी 276 रनों का टारगेट प्राप्त कर चुका है. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा करके दिखाया था.

  • 387 रन - भारत (बनाम इंग्लैंड)
  • 276 रन - वेस्टइंडीज (बनाम भारत)
  • 276 रन - भारत (बनाम वेस्टइंडीज)
  • 262 रन - भारत (बनाम न्यूजीलैंड)
  • 256 रन - भारत (बनाम ऑस्ट्रेलिया)

बताते चलें कि ये पहली बार है जब गुवाहाटी के बारासपारा मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आमतौर पर भारत की पिचें चौथे-पांचवें दिन तक बल्लेबाजी के लिए कठिन होने लगती हैं, ऐसे में 549 रनों का लक्ष्य हासिल करना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, इस तारीख को हो सकती है हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी!