ICC T20 WC: टीम की परफॉर्मेंस देख ब्रेट ली ने कहा- लग रहा विश्व कप जीतेंगे हम, आज सेमीफाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला
ICC T20 WC: आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को अपनी टीम की परफॉर्मेंस देख कर लगता है कि उनकी टीम छुपी रूस्तम निकलेगी, और इस बार पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप अपने घर ले जाएगी.

ICC T20 WC: डेविड वार्नर के फॉर्म में होने से पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को लगता है कि ‘अंडरडॉग’ (छुपी रूस्तम) आस्ट्रेलिया इस बार पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप हासिल करने के लिये बिलकुल अच्छी स्थिति में है. लेकिन इस सपने को साकार करने से पहले गुरूवार को आस्ट्रेलिया को दूसरे सेमीफाइनल में प्रबल दावेदार पाकिस्तान को हराना होगा.
ली ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के लिये कॉलम में लिखा, ‘‘एक महीने तक खेलने के बाद अब आईसीसी पुरूष टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 टूर्नामेंट पांच दिन का रह गया है जिसमें चार टीमें हैं और तीन मैच हैं. और मेरा मानना है कि यह आस्ट्रेलिया का साल हो सकता है. ’’
उन्होंने लिखा, ‘‘इंग्लैंड यहां से प्रबल दावेदार हैं लेकिन आस्ट्रेलियाई शिविर में बढ़े आत्मविश्वास को मैं महसूस कर सकता हूं और मेरा मानना है कि वे शानदार लय में हैं. गुरूवार को पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले सब चीजें सही हो रही हैं. ’’ली ने कहा कि उन्हें वार्नर की फॉर्म में वापसी की काबिलियत पर भरोसा था और टूर्नामेंट से पहले उनकी उनसे बात भी हुई थी.
उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले डेविड वार्नर से बात की थी और उन्हें बताया था, ‘मुझे तुम्हारे आस्ट्रेलिया के शीर्ष स्कोरर होने का भरोसा है, मुझे निराश मत करना. ’ मुझे उस पर भरोसा था कि वह बड़ा मैच विजेता है और बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘आरोन फिंच भी फॉर्म में लौट रहे हैं, मिशेल मार्श गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे हैं और ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छा करेंगे.’’
इसे भी पढ़ेंः
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रमीज़ राजा ने बाबर आज़म को दिया संदेश, कहा- निडर होकर खेलना
T20 World Cup: मैथ्यू हेडन बोले- विराट और बाबर के बीच कोई तुलना नहीं, दोनों एक-दूसरे के विपरित हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















